ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

दुर्गा पूजा: सादे लिबास में भी पुलिस के जवान रखेंगे उचक्कों पर नजर

दुर्गा पूजा: सादे लिबास में भी पुलिस के जवान रखेंगे उचक्कों पर नजर
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। इस समय चल रही दुर्गा पूजा को लेकर अनुमंडल कार्यालय के सभागार में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें मेला समिति के पदाधिकारियों को विशेष रूप से बुलाया गया था। जहां एसपी सुशांत कुमार सरोज व डीएसपी (मुख्यालय) ने पूजा समितियों के प्रतिनिधियों के साथ अलग-अलग चर्चा कर पिछले वर्षों में उन जगहों पर सामने आयी परेशानियों के बारे में जानकारी ली। वहीं एसडीओ उत्तम कुमार ने कहा कि पूजा के दौरान चाक चौबंद सुरक्षा रहेगी। पूजा समितियों को मेला परिसर और मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा गया है। जिन, समितियों के पास कैमरे उपलब्ध नहीं है वहां प्रशासनिक स्तर से कैमरे लगाये जा रहे हैं। अक्सर भीड़ भाड़ में छिनतई की घटनाएं होती हैं। इससे निबटने के लिए सादे लिबास में पुलिसकर्मियों की तैनाती मेला परिसर में की जा रही है। यातायात, पेयजल, चिकित्सा व्यवस्था के साथ अन्य सुविधाओं पर भी प्रशासन की नजर है। हमें विश्वास है कि नवगछिया के लोग सौहार्द के माहौल में त्योहार मनाने की अपनी परंपरा को कायम रखेंगे।