नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। इन दिनों चल रहे नगर पालिका चुनाव प्रचार के दौरान नगर परिषद नवगछिया क्षेत्र में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में नगर परिषद चुनाव के प्रत्याशी प्रोफेसर कॉलोनी निवासी खुशबू कुमारी एवं उनके पति सुरेंद्र कुमार सुमन और एक कथित सर्वे टीम के 5 सदस्यों के विरुद्ध अंचल अधिकारी ने नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें अंचल अधिकारी ने आरोप लगाया है कि बिना किसी सक्षम प्राधिकार की अनुमति के अपने पक्ष में सर्वे कराया जा रहा था।