ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार में जल्द टूट सकता है भाजपा जदयू गठबंधन, राजद और कांग्रेस के साथ बन सकती है नई सरकार


राजेश कानोडिया, नव-बिहार समाचार। 

बिहार में एक बार फिर से सियासी हलचल तेज नजर आने लगी है। जिससे ये कयास लगाये जाने लगे हैं कि बिहार में जल्द ही भाजपा से जदयू के गठबंधन टूट सकता है। साथ ही अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि जहां एक दो दिन में जेडीयू बीजेपी से अलग होने का ऐलान कर सकती है। वहीं नीतीश कुमार आरजेडी, लेफ्ट फ्रंट और कांग्रेस के साथ मिल कर वैकल्पिक सरकार बनाने की तैयारी में जुट सकते हैं।

जेडीयू बीजेपी पर अपनी पार्टी तोड़ने का आरोप लगा रही है। जेडीयू हाल ही में पार्टी से इस्तीफा दे चुके आरसीपी सिंह के जरिए टूट की कोशिश का आरोप लगा भी रही है। इतना ही नही नीतीश कुमार की पार्टी के ज्यादातर विधायक मध्यावधि चुनाव नहीं चाहते। ऐसे में नीतीश कुमार आरजेडी, लेफ्ट फ्रंट और कांग्रेस के साथ सरकार बनाने के विकल्प तलाश सकते हैं।

उधर राजद और कांग्रेस पार्टी के आलाकमान व सांसद तथा विधायक भी सक्रिय नजर आ रहे हैं। जिनकी बैठकें भी जल्द ही होने की संभावना जताई जा रही है।