ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

गंगा नदी में डूबने से तीन किशोरों की हुई मौत, दो घरों का चिराग बुझने से गांव में पसरा मातम

गंगा नदी में डूबने से तीन किशोरों की हुई मौत, दो घरों का चिराग बुझने से गांव में पसरा मातम
नवगछिया (भागलपुर)। अनुमंडल अंतर्गत बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा गांव स्थित घटोरा घाट पर रविवार को स्नान करने के क्रम में गंगा नदी में डूबने से तीन किशोरों की मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम ने शव को नदी से बाहर निकाला। मौके पर दल बल के साथ पहुंचे बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।

मृतकों में सोनवर्षा 10 नंबर वार्ड मास्को टोला निवासी राजीव कुमर के एकलौता पुत्र 17 वर्षीय गौरव कुमार, पीयूष कुमर उर्फ लालू कुमर के दोनों पुत्र 15 वर्षीय सागर कुमार और 13 वर्षीय साहिल कुमार शामिल है। जानकारी मिली है कि एक किशोर का पैर नहाने के दौरान फिसल गया। जिसे बचाने के क्रम में अन्य युवक भी अथाह जल में चले गए और देखते ही देखते डूब गए। घटना के बाद से जहां परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं गांव में हुए इस बड़ी घटना से दो घरों के चिराग ही बुझने से गांव में मातम पसरा पड़ा है। मौके पर पहुंचे सोनवर्षा के मुखिया अजय कुमार उर्फ लाली कुमर, भाजपा के मंडल अध्यक्ष प्रभुनंदन चौधरी ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी है। वहीं बिहपुर के सरपंच राधा कृष्ण सिंह ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है।