ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भारत बंद नवगछिया में रहा बेअसर, पुलिस दिखी हर जगह मुस्तैद

भारत बंद नवगछिया में रहा बेअसर, पुलिस दिखी हर जगह मुस्तैद 
राजेश कानोडिया, नवगछिया (भागलपुर)। देश की तीनों सेना में भर्ती को लेकर केंद्र सरकार की नई योजना अग्निपथ के विरोध में सोमवार को विरोधियों द्वारा आहूत भारत बंद नवगछिया में पूरी तरह से बेअसर दिखा। बाजार की सभी दुकानें रोजाना की तरह खुली रही। बैंकों में भी कार्य पूरी तरह से सामान्य देखा गया। वहीं नवगछिया शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों एवं रेलवे स्टेशन व आसपास के क्षेत्रों में पुलिस बल और पदाधिकारी तथा दंडाधिकारी मुस्तैद दिखे। इसके अलावा नवगछिया शहर सहित अन्य क्षेत्रों में पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया।

 इसके बावजूद रेलवे ने एहतियात के तौर पर अधिकांश ट्रेनें कैंसिल कर रखी थी। जबकि नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस, अवध आसाम एक्सप्रेस, गुवाहाटी लोकमान्य तिलक दादर एक्सप्रेस और कैपिटल एक्सप्रेस का परिचालन हुआ। वही राजधानी एक्सप्रेस 8 घंटे और कामाख्या एसी एक्सप्रेस 7 घंटे विलंब से आने की सूचना मिली है। इसके अलावा रद्द हुई ट्रेनों के यात्रियों द्वारा भारी संख्या में आरक्षित टिकट को वापस किए जाने के लिए लंबी लाइन लगी देखी गई।