विश्व पर्यावरण दिवस पर लायन्स क्लब ने पार्वती वाटिका में किया पौधारोपण
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टॉउन के तत्वाधान में महिला जागृति के सहयोग से बाल-भारती विद्यालय के पास पार्वती वाटिका में एक अमरूद के वृक्ष का पौधारोपण किया गया। इसकी अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल तथा कार्यक्रम का संचालन सचिव सुभाष चन्द्र वर्मा के द्वारा किया गया।
इस आयोजन के दौरान उत्साहित होकर क्लब के कोषाध्यक्ष बिनोद कुमार चिरानियाँ ने अपने घर पर 21 पौधे गमले में लगाकर उनकी सेवा करने की शपथ ली।जिसके बाद क्लब द्वारा उन्हें प्रमुख समाजसेवी सह पार्वती वाटिका के संस्थापक अजय कुमार रूंगटा के सहयोग से पौधे वितरण किये गए। इस पर्यावरण दिवस के मौके पर लायंस क्लब के वरिष्ठ सदस्य सह जीबी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो०इसराफिल साहब ने पौधे को लगाने के तरीके के साथ साथ उसकी सेवा करने हेतू भी सबों से अपील की। वहीं प्रो०विजय कुमार ने ऑक्सीजन की हो रही कमी को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने हेतु लोगों से आग्रह किया।
कार्यक्रम के दौरान डॉ बीएल चौधरी, बिनोद खंडेलवाल, अशोक गोपालका, भगवती प्रसाद पंसारी, नीलम चौधरी, मंजूलता पंसारी, अनिता अग्रवाल एवं नवगछिया जागृति महिला शाखा की अध्यक्ष सपना शर्मा, सचिव चित्रा टिबड़ेवाल, सीमा गाड़ोदिया ने पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में लायंस क्लब के सदस्यगण के साथ साथ नवगछिया जागृति की महिला सदस्यगण भी मौजूद रही।