अग्निपथ योजना के विरोध में बिहपुर में हुआ रेल चक्का जाम, साढ़े पांच घंटे तक बाधित रहा परिचालन
राजेश कानोडिया, नवगछिया। देश में लागू की जा रही सेना भर्ती की नई योजना अग्निपथ का विरोध करते हुए बड़ी संख्या में युवाओं ने बिहपुर रेलवे स्टेशन पर रेल चक्का को जाम कर दिया। इस जाम के कारण कटिहार बरौनी रेल खंड की अप और डाउन ट्रेक पर परिचालन पूरी तरह से बाधित हो गया। जिसकी वजह से लगभग साढ़े पांच घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा। कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं। मौके पर पहुंचे अधिकारियों और पुलिस बलों के काफी समझाने के बाद सुबह 9:45 से लगा जाम दोपहर बाद 3:15 में समाप्त हुआ। इसके बाद रेल परिचालन सामान्य हो सका।इस रेल चक्का जाम की सूचना मिलते ही रेलवे स्टेशन पर नवगछिया के एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल और एसडीपीओ दिलीप कुमार के अलावा आरपीएफ, जीआरपी थाने की पुलिस, झंडापुर ओपी, बिहपुर थाना, खरीक थाना और भवानीपुर ओपी की पुलिस भारी संख्या में पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंच गयी। मौके पर पहुंचे पदाधिकारियों द्वारा प्रदर्शन कर रहे छात्रों और युवाओं को समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन छात्र काफी आक्रोशित थे। छात्रों ने बताया कि लगभग तीन साल से बहाली प्रक्रिया ठप है। तीन साल पूर्व में भी जो बहाली प्रक्रिया की गयी थी, उसे भी रद कर दिया गया है। तीन साल पहले वाली बहाली प्रक्रिया के कई चरणों मे वे लोग सफल रहे थे। अंतिम चरण में परीक्षा होनी थी लेकिन पूरी प्रक्रिया को रद कर दिया गया। इस प्रक्रिया में शामिल छात्रों का उम्र भी समाप्त हो गया है। अब वे क्या करेंगे।
छात्रों ने कहा कि बड़ी मेहनत से हमलोगों ने सफलता हासिल की थी। अग्नीपथ योजना के तहत अग्नि वीरों की बहाली को छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। छात्रों ने कहा कि 4 साल की नौकरी के बाद ऐसे छात्र कहीं के नहीं रहेंगे और उन्हें गार्ड की नौकरी करनी पड़ेगी। छात्रों ने सरकार को स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर उन लोगों की बात को नहीं माना गया तो वे देश में भौकाल मचा देंगे।