आज से तीन दिनों तक तेज हवा के साथ जबरदस्त बारिश की है संभावना, हाई अलर्ट जारी
राजेश कानोडिया, नव-बिहार समाचार। उत्तर बिहार के अधिकतर हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून बुधवार को ही सक्रिय हो गया है. इसके बढ़ते प्रभाव से दक्षिण बिहार में 16 से 18 जून के बीच तेज हवा के साथ जबरदस्त बारिश होने की संभावना है. इसे लेकर आइएमडी ने हाइ अलर्ट जारी कर दिया है.
आइएमडी के अनुसार पटना सहित समूचे दक्षिण बिहार में मॉनसून का आगाज 16-17 जून तक होने की संभावना है. वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आशीष कुमार के मुताबिक अगले तीन दिन दक्षिणी बिहार के लोगों को मौसमी आपदाओं से सतर्क रहने की जरूरत है. लोगों को ठनका और दूसरी प्राकृतिक आपदा से बचाव से जुड़ी सतर्कता बरतनी चाहिए. आशीष कुमार के मुताबिक आगामी 48 घंटे में बिहार के अधिकतर इलाकों में मॉनसून की सक्रियता के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई हैं.
दक्षिण बिहार में तापमान अपने चरम पर है. लोग गर्मी से परेशान है. जानकारी के मुताबिक पिछले दो माह में दक्षिणी बिहार के अधिकतर हिस्सों में उच्चतम तापमान सामान्य से दो से सात डिग्री तक अधिक रहा है. अधिक तापमान और मॉनसून हवा के साथ आने वाली नमी के संयोग से बारिश के साथ आंधी-पानी और ठनका की प्रबल आशंका है.