अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बालभारती स्कूल के छात्रों ने किया बेहतर प्रदर्शन
राजेश कानोडिया, नवगछिया। आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बालभारती स्कूल के अध्यक्ष पवन कुमार सराफ, उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा, उपाध्यक्ष डॉ बनवारी लाल चौधरी, कोषाध्यक्ष अभय प्रकाश मुनका, लायंस क्लब के अध्यक्ष कमलेश कुमार अग्रवाल, सचिव सुभाष चंद्र वर्मा एवं स्कूल के प्राचार्य मुरारी लाल पंसारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस योग शिविर में विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं और शिक्षकगण तथा अभिभावक एवं योग साधना परिवार के सभी सदस्यों ने भाग लिया।
स्कूल के कई छात्र एवं छात्राओं एवं योग साधना परिवार के शिवकुमार डोकानिया, अनुराग पसारी, महेश शर्मा ने विभिन्न प्रकार के योग का कुशल प्रदर्शन किया।