दिव्यांग बच्चों का सर्टिफिकेट एवं यूडीआईडी कार्ड के लिए नवगछिया में हुआ शिविर का आयोजन
राजेश कानोडिया, नवगछिया। प्रखंड संसाधन केंद्र नवगछिया में मंगलवार को दिव्यांग बच्चों का सर्टिफिकेट एवं यूडी आईडी कार्ड के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 75 बच्चे आए, जिसमें से सभी बच्चों का सहाय उपकरण जैसे ट्राई साइकिल, बैसाखी, श्रवण यंत्र, फिजियो थेरेपी एवं सर्जरी हेतु पहचान किया गया। मौके पर मेडिकल बोर्ड के डॉक्टर गोपाल कुमार एवं डॉक्टर चक्रधर कुमार आई टेक्नीशियन के द्वारा दृष्टिबाधित एवं अस्थि दिव्यांग 30 बच्चों का सर्टिफिकेट बनाया गया। मानसिक दिव्यांग एवं श्रवण बाधित बच्चों को सदर अस्पताल रेफर किया गया। जहां उनका मेडिकल बोर्ड के द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा। वहीं जिन बच्चों का प्रमाण पत्र बना हुआ था, उनका यूडी आईडी कार्ड के लिए 40 बच्चों का ऑनलाइन किया गया। सभी बच्चों का यूडी आईडी कार्ड उनके घर पर पोस्ट के द्वारा जाएगा।
शिविर में समावेशी शिक्षा विभाग के अजीत मिश्रा, सुमन कुमार, अरविंद कुमार, धनंजय कुमार, ऋषिकेश कुमार, संतोष कुमार, रवीश कुमार एवं रूबी कुमारी का सराहनीय योगदान रहा। जहां जिला कार्यक्रम पदाधिकारी देवनारायण पंडित एवं अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जितेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया।