नीतीश कुमार ने नवगछिया की सड़क दुर्घटना में पांचों मृतक के परिवार को 4-4 लाख देने का दिया आदेश
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार की देर रात भागलपुर जिले के नवगछिया के एन०एच०-31 पर झंडापुर सहायक थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में 5 व्यक्तियों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है । साथ ही प्रत्येक मृतक के परिवार को 4-4 लाख रू० अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश आपदा प्रबंधन विभाग को दिया है। इसके अलावा ईश्वर से प्रार्थना की कि शोक संतप्त परिवारों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें। घायलों के भी जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।