अंतर्राष्ट्रीय डांस प्रतियोगिता में नवगछिया की 7 वर्षीय अवनी सिंह ने जीता गोल्ड मेडल का खिताब
राजेश कानोडिया, नव-बिहार समाचार, नवगछिया। प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, यह हर किसी के अंदर विद्यमान रहती है। जरूरत होती है तो बस उसे निखारने की। नवगछिया अनुमंडल की कोसी दियारा की धूल-धूसरित मिट्टी में भी कई प्रतिभाएं छिपी हुई हैं। यह प्रतिभा लगातार कोसी-दियारे की मिट्टी से आगे निकलकर अपनी प्रतिभा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बिखेर रही हैं। नवगछिया के कोसी पार कदवा दियारा पंचायत के कासिमपुर कदवा निवासी रमेश कुमार और रिमझिम कुमारी की 7 वर्षीय पुत्री अवनी सिंह ने नेपाल के काठमांडू में आयोजित छठा इंडो नेपाल स्पोर्ट्स फेस्टिवल-2022 के डांस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाकर सबका मन मोह लिया। इस 7 वर्षीय नन्हीं नृत्य कलाकार अवनी सिंह ने डांस प्रतियोगिता को अपने नाम करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल का खिताब हासिल किया है। अवनी की इस उपलब्धि पर दादा सिकन्दर प्रसाद सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत कुमार कन्हैया, लोक कलाकार सन्नी सुमन, नवीन कुमार निश्चल, रॉबिन कुमार सहित इलाके के लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।