कहलगांव में आज भी नहीं शुरू हुई पानी की आपूर्ति, दो दिन और लग सकता है समय
कहलगांव नगर पंचायत के कुलकुलिया वाटर प्लांट का मोटर अब तक ठीक नहीं हो सका है। इस कारण आज भी शहर के सभी 17 वार्डों में पानी की आपूर्ति नहीं हुई। इससे लगभग 40 हजार की आबादी पानी की संकट से जूझ रही है। लोगों का कहना है कि पर्व-त्योहार के समय भी हमें पानी नहीं मिलता है। नगर पंचायत प्रशासन की लापरवाही के कारण पानी की आपूर्ति बंद है। पूर्व पार्षद राजकुमार सरसहाय, छोटू पांडेय, संजीव कुमार आदि ने बताया कि जबसे पीएचईडी से नगर पंचायत पेयजलापूर्ति को अपने हाथों में लिया है तभी से पानी की व्यवस्था चरमरा गई है। कभी मोटर जल रहा है तो कभी पाइप फट रहा है। अगर जल्द मोटर ठीक नहीं कराया गया तो हम आंदोलन करेंगे। इस संबंध में नगर पंचायत के अध्यक्ष अजय कुमार मंडल ने प बताया कि मोटर को ठीक कराने के लिए भागलपुर भेजा गया है। मंगलवार से पानी की आपूर्ति शुरू की जाएगी।