ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मां बाप ने ही बेटी की हत्या कर शव को फेंका था पोखर में

मां बाप ने ही बेटी की हत्या कर शव को फेंका था पोखर में 
कहलगांव थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव के पास सड़क किनारे तालाब में 27 फरवरी को पुलिस को मिली एक युवती की लाश के मामले का खुलासा हो गया है। बुधवार को इसी गांव के रहने वाले युवती के पिता देवनारायण रजक और उनकी पत्नी टीना देवी को पुलिस ने हिरासत में लिया था। पुलिस की पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना अपराध स्वीकार भी कर लिया है। 

वहीं थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती ने बताया की दीप नारायण रजक और उसकी पत्नी टीना देवी ने अपनी बेटी सुमन कुमारी के शव की शिनाख्त की थी। उन्होंने बताया कि 1 मार्च को शीला देवी ने पुत्री सुमन कुमारी की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। पुलिस ने संदेह के आधार पर उसके घर में छापेमारी की तो घर से सुमन की हत्या में प्रयुक्त सामग्री बरामद की गई। पूछताछ में मां और पिता ने बेटी की हत्या करने की बात स्वीकारी है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोखर में फेंकने में उसका पुत्र प्रीतम भी शामिल था। प्रीतम की तलाश की जा रही है।