ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आधी रात बम के धमाकों से दहल उठा भागलपुर, तीन मकान ध्वस्त, बच्चा सहित चार की मौत

आधी रात बम के धमाकों से दहल उठा भागलपुर, तीन मकान ध्वस्त, बच्चा सहित चार की मौत
भागलपुर। आधी रात को भागलपुर का काजवलीचक इलाका बम के धमाके से थर्रा उठा। जहां दस मिनट के अंदर एक दोमंजिला मकान व तीन पक्के घर जमींदोज हो गए। वहीं धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के करीब तीन किलोमीटर के दायरे में मलबा बिखर गया। चार परिवार पूरी तरह से तबाह हो गया। धमाके में नवजात समेत चार की घटनास्थल पर ही मौत भी हो गई। जबकि एक दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
घटना की जानकारी मिलने के साथ ही पुलिस मौके पर पहुंची। इससे पहले ही आसपास के लोगों ने मकान के मलबे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। एंबुलेंस से घायलों को मायागंज अस्पताल भेजा जाने लगा। घटना में मुरली सिंह का 60 वर्षीय बेटा गणेश प्रसाद सिंह, 35 वर्षीय जया एक नवजात व एक अन्य की मौत हुई है। जबकि ओमप्रकाश साह का 30 वर्षीय बेटा रिंकू कुमार साह, मो. मंसूर की बेटी आयशा मंसूर, अमित कुमार की 30 वर्षीय बेटी सोनी कुमारी, महेंद्र मंडल का 32 वर्षीय बेटा नवीन कुमार, 12 वर्षीय बेटा राहुल कुमार, तीन साल की बेटी वैष्णवी घायल हैं।
इधर बम धमाके के बाद आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों को कुछ देर के लिए समझ में नहीं आया कि हुआ क्या है। धमाका इतना जोर से हुआ कि लगा कि भूकंप आ गया हो।
वही मौके पर चश्मदीद शीला देवी ने बताया कि विस्फोट के बाद मकान में सिर्फ धुंआ ही धुंआ दिखाई दे रहा था। मैं तीसरी मंजिल से नीचे उतरी तो देखा कि सब कुछ खत्म हो चुका था। मेरा लाल सोनू कहां है, उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। वह गोतनी का बेटा है, उसकी मां नहीं है, मैं ही उसकी मां हूं, मैं ही उसकी देखभाल करती हूं। एक मंजिल पर बेटा रिंकू और बहू है, अभी दोनों कहां है, कुछ मालूम नहीं। बेटी जया का भी कुछ पता नहीं चल पा रहा है। छोटा बेटा भी रूम में था। बीच वाला और नीचे का फ्लोर गिर गया है। पति ओमप्रकाश बीमार हैं, घर में है। बाकी सब लोग अस्पताल गए हैं, पता नहीं वह लोग किस हाल में होंगे।