शब-ए-बारात पर्व के मौके पर कहलगांव प्रखंड के विभिन्न जगहों के सभी मस्जिदों की विशेष रूप से साफ सफाई कर रंग बिरंगी लाइट की रोशनी से रोशन किया गया। वहीं देर शाम मुस्लिम समाज के लोगों ने मस्जिद पहुंचकर नमाज अदा की तथा देश दुनिया में शांति अमन चैन कायम रखने की कामना भी की। वही काजीपुरा के शाह आलम ने बताया कि शब-ए-बरात की रात अल्लाह दुआ और माफी दोनों को मंजूर कर लेते हैं और पाक कर देते हैं। यही वजह है कि इस रात को लोग पूरी रात जाग कर इबादत करते हैं और दुआएं मांगते हैं तथा फातिहा भी पढ़ते हैं।