ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया की दो ज्वेलरी दुकानों में हुई चोरी के विरोध में दुकानें बंद, व्यापारियों ने कहा चौपट है पुलिसिंग

नवगछिया की दो ज्वेलरी दुकानों में हुई चोरी के विरोध में दुकानें बंद, व्यापारियों ने कहा चौपट है पुलिसिंग
नवगछिया शहर में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंदी पर हैं। जिसके फलस्वरूप लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम भी दिया जा रहा है और पुलिस काफी सुस्त नजर आ रही है। नवगछिया बाजार के हरिया पट्टी स्थित दो सोने चांदी की दुकानों में सोमवार की सुबह चोरी का भी मामला सामने आया है। चोरों ने इन दुकानों से जेवरात और नकदी के साथ अन्य सामान भी चोरी कर लिए हैं।

ज्वेलरी दुकानदार डब्लू कुमार ने बताया कि उनके दुकान से चोरों ने एक लाख के जेवर और ₹50000 नगद की चोरी की है। वहीं दूसरे दुकानदार टुनटुन पोद्दार ने बताया कि उनके दुकान से चोरों ने ₹50000 के सामान की चोरी की है। घटना को लेकर दोनों व्यापारियों ने नवगछिया थाना में आवेदन दिया है। दोनों दुकान में चोरी करते हुए पास के दुकानदारों के सीसीटीवी कैमरे में चोरी की गतिविधि रिकॉर्ड हो गई है।

 इधर स्वर्णकार संघ अध्यक्ष के आह्वान पर नवगछिया बाजार के स्वर्ण व्यवसायियों ने सोमवार को अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी। व्यवसायियों ने नवगछिया प्रशासन से मांग की है कि रात में पुलिस और चौकीदार द्वारा गश्त दुरुस्त करवाई जाए। जिससे हर गली मोहल्ले तक चोरों पर नजर रखी जा सके। इसके पूर्व भी शहर में चोरी की कई घटनाएं घट चुकी है और चोरों का मनोबल लगातार बढ़ता दिख रहा है। साथ ही व्यापारियों ने कहा है कि नगर परिषद क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब होने से भी चोर बेफिक्र होकर जहां कहां घूम रहे हैं और रात में दुकानों और घरों को अपना निशाना बना रहे हैं। 

इधर नवगछिया के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर भारत भूषण ने कहा है कि इस संदर्भ में आवेदन मिला है, मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे। वहीं राजद के जिला प्रवक्ता विश्वस झा ने कहा है कि बाजार में ज्वेलरी शॉप में चोरी होना प्रशासन पर सवालिया निशान है। इससे पहले भी कई जगह चोरी की घटनाएं हो चुकी है। नवगछिया में पुलिसिंग व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है।