ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जन्मदिन पर विशेष: हमेशा से चर्चित रहे हैं आईपीएस अधिकारी विकास वैभव

जन्मदिन पर विशेष: हमेशा से चर्चित रहे हैं आईपीएस अधिकारी विकास वैभव
राजेश कानोडिया, नवगछिया (भागलपुर)। बिहार के आईपीएस अधिकारी विकास वैभव इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं। उनकी चर्चा का कारण सरल और सहज तथा मृदु स्वभाव तो है ही। फिलहाल ऐतिहासिक और सांस्कृतिक छवि पर उसने द्वारा लिखे गए ब्लॉग हैं। वैसे तो विकास वैभव इससे पहले अपने प्रशासनिक नेतृत्व व अपनी काबिलियत के लिए चर्चा में बने रहे हैं।

विकास वैभव ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई आईआईटी कानपुर से की थी। वहीं इसके अलावा वह 2003 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं। वह इस समय बिहार सरकार में गृह विभाग के विशेष सचिव के पद पर तैनात हैं। इसके अलावा हमेशा से ही एक सख्त पुलिस वाले के रुप में जाने जाते रहे है।

बता दें विकास वैभव ने साल 2013 में अपना ब्लॉग Silent Pages : Travels in the Historical Land of India' की शुरुआत की थी। जो आजकल इतिहास के छात्रों के बुहत काम आ रहा है।  छात्रों का कहना है कि जब हमें इतिहास के बारे में अतिरिक्त जानकारी चाहिए होती है तो हम उनके ब्लॉग को पढ़ते हैं। बता दें इसके अलावा वैभव ने खुद का एक यूट्यूब चैनल भी बना रखा है। जिसे 2 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। छात्र उन्हें  'गुरु कॉप' के नाम बुलाते हैं। बता दें उनके चैनल का नाम 'vikas vaibhav, IPS' है।

बता दें विकास वैभव ने अपने कार्यकाल के दौरान बड़े-बड़े माफिया डॉन, नेता समेत कई हाई प्रोफाइल गिरफ्तारियां की हैं। इसी के साथ उन्होंने मुश्किल से मुश्किल केस को सुलझाया है। बता दें, वह नेशनल इन्वेस्ट‍िगेशन एजेंसी (NIA) में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।