ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अनुमंडल विधिक सेवा समिति ने स्टेशन पर आयोजित किया दो दिवसीय प्रदर्शनी कार्यक्रम

अनुमंडल विधिक सेवा समिति ने स्टेशन पर आयोजित किया दो दिवसीय प्रदर्शनी कार्यक्रम
नवगछिया ( भागलपुर)। भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है। इसी के तहत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नईदिल्ली के आदेशानुसार गुरुवार को रेलवे परिसर नवगछिया में दो दिवसीय एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में विधिक सेवा प्राधिकार के क्रिया-कलाप, विभिन्न योजनाओं, पीडित प्रतिकर स्कीम, मुफ्त विधिक सहायता एवं न्यायालय के कार्य प्रणाली के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। इस समारोह के लिए गठित टीम में श्री तुषार सिंह, न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय नवगछिया, कुन्दन कुमार चौधरी, मुकेश कुमार, विधि छात्र, विवेकानन्द कुमार, पीएलवी एवं संजीव कुमार, पीएलवी शामिल हुए। मौके पर श्री कुमार पंकज, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी सह अनुमंडल विधिक सेवा समिति के सचिव द्वारा कार्यक्रम का निरीक्षण भी किया गया। यह कार्यक्रम शुक्रवार को भी जारी रहने की बात बतायी गयी।