नवगछिया (भागलपुर)। इन दिनों चल रहे पंचायत चुनाव को लेकर भागलपुर जिले के खरीक प्रखंड अंतर्गत भवनपुरा पंचायत में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निष्पक्ष शांतिपूर्ण और अपराधिक तत्वों के प्रभाव से मुक्त मतदान कराने को लेकर गोपालपुर क्षेत्र के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल ने जनता से मिले एक आवेदन के आधार पर भागलपुर के जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक नवगछिया, अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी खरीक और अंचल पदाधिकारी खरीक को आवेदन दिया है।
विधायक द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है कि खरीक प्रखंड अंतर्गत भवनपुरा पंचायत के सभी मतदान केंद्र अति संवेदनशील कोटि के हैं। जहां पुराना अपराधिक इतिहास रहा है और अपराधिक तत्वों की सक्रियता वहां बनी हुई है। अज्ञात कारणों से विगत दिनों में अपराधिक तत्वों को निष्प्रभावी रखने के उद्देश्य से जिला बदर करने की कार्रवाई इस बार नहीं की गई है। जिससे इस वर्ष मतदाताओं के बीच भय और असंतोष व्याप्त है तथा मतदान निष्पक्ष होने की संभावना प्रतीत नहीं हो रही है। अतः निष्पक्ष भयमुक्त वातावरण में मतदान कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। अपने आवेदन मैं विधायक गोपाल मंडल ने यह भी लिखा है कि क्षेत्र में अभी से कई चर्चित आपराधिक तत्व मतदाताओं को डराने धमकाने के लिए सक्रिय हो चुके हैं। जिनके नाम भी आवेदन के साथ संलग्न किया गया है।