ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

गोट खरीक के वार्ड नम्बर 3 में फिर से बहेगी विकास की गंगा- कुमकुम कुमारी

गोट खरीक के वार्ड नम्बर 3 में फिर से बहेगी विकास की गंगा- कुमकुम कुमारी
खरीक, भागलपुर। बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव के दौरान भागलपुर जिला के खरीक प्रखंड अंतर्गत गोट खरीक ग्राम पंचायत से वार्ड नंबर 3 के लिए कुमकुम कुमारी ने नामांकन दाखिल किया है। कुमकुम कुमारी ने नामांकन करने के पश्चात बताया कि अपनी पहली प्राथमिकता हमारी बड़ी दीदी ( जेठरनी)  के सपनों को पूरा करना है। मेरी दीदी रंजू कुमारी इस क्षेत्र से प्रथम बार निर्वाचित हुई थी। उसके बाद उन्होंने इस पद के लिए अपनी दावेदारी पेश नहीं की थी। मगर इस बार उन्हीं के आशीर्वाद से एक बार विकास की गंगा बहाने के लिए मैं क्षेत्र में आयी हूं। मैं किसी भी उम्मीदवार का विरोध नहीं करती हूँ। लोकतंत्र में सबको अधिकार है चुनावी मैदान में अपना उम्मीदवारी पेश करने का। जनता मालिक अपने विवेक से अपने प्रतिनिधित्व करने वाले को चुनें। कुमकुम कुमारी के नामांकन में प्रस्तावक आनंद कुमार और समर्थक सत्यनारायण थे।