ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बनारसी लाल सर्राफ कॉलेज का रिजल्ट टीएमबीयू की वेबसाइट पर नहीं मिलने से कॉमर्स के छात्र हैं परेशान

बनारसी लाल सर्राफ कॉलेज का रिजल्ट टीएमबीयू की वेबसाइट पर नहीं मिलने से कॉमर्स के छात्र हैं परेशान

नव-बिहार समाचार, भागलपुर। टीएमबीयू द्वारा जारी सूचना के अनुसार स्नातक पार्ट टू के तीनों संकाय का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, लेकिन विवि के वेबसाइट पर छात्र सिर्फ कॉमर्स का ही रिजल्ट देख पा रहे हैं। उसमें भी नवगछिया स्थित बनारसी लाल सर्राफ कॉमर्स कॉलेज का रिजल्ट का कोई अतापता नजर नहीं आने से छात्र मंगलवार को रात तक परेशान रहे। छात्रों ने कहा कि साइंस व आर्ट्स का रिजल्ट वेबसाइट पर नहीं ही दिख रहा है। साथ ही जहां कॉमर्स का रिजल्ट दिखाई दे रहा है, उसमें भी बनारसी लाल सर्राफ कॉमर्स कॉलेज का रिजल्ट दिखाई नहीं दे रहा है। छात्रों के द्वारा लगातार विवि का वेबसाइट खोला जा रहा है। छात्र नेता ने आरोप लगाया है कि कॉलेज को टीआर भी नहीं भेजा गया है। जबकि विवि द्वारा रिजल्ट जारी करने और कॉलेज को भी भेजे जाने की बात बतायी जा रही है।