ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पार्ट वन के परीक्षा केन्द्र पहुंचने के लिए छात्र छात्राओं को करनी पड़ती है वैतरणी पार

पार्ट वन के परीक्षा केन्द्र पहुंचने के लिए छात्र छात्राओं को करनी पड़ती है वैतरणी पार 
 करीब 11 सौ छात्र छात्राओं को गंदे पानी के रास्ते पहुंचना पड़ता है परीक्षा केंद्र

 नवगछिया (भागलपुर)। तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय द्वारा सोमवार से सत्र 2019-22 के पार्ट वन की परीक्षा प्रारंभ हो गई है। यह परीक्षा नवगछिया के तीन परीक्षा केंद्रों पर चल रही है। इसी क्रम में बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय मे भी पार्ट वन की परीक्षा ली जा रही है। जहां जीबी कॉलेज के छात्र छात्राओं का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस केंद्र पर पार्ट वन के करीब 11 सौ छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं। मगर परीक्षा केंद्र तक जाने के लिए छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। परीक्षा केंद्र तक जाने वाला मुख्य रास्ता जिस पर बरसात और जलजमाव का गंदा पानी जमा होने से छात्रों को उसी पानी के रास्ते अपने परीक्षा केंद्र तक जाना पड़ रहा है। छात्र इस गंदे पानी के रास्ते अपने परीक्षा केंद्र तक जाने के लिए मजबूर हैं क्योंकि परीक्षा केंद्र का यही एक मुख्य रास्ता है और दूसरा कोई वैकल्पिक रास्ता भी नहीं है।

बता दें कि परीक्षा केंद्र पर जाने में सबसे अधिक दिक्कत और परेशानी का सामना महिला और छात्राओं को हो रही है। जिन्हें अपने कपड़ों को पानी से बचाते हुए ऊपर कर परीक्षा केंद्र तक जाना मजबूरी बन गया है। कॉलेज प्रशासन द्वारा परीक्षा लेने से पूर्व इन समस्याओं की तरफ कोई उचित ध्यान नहीं दिया गया। जिसके कारण आज छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कॉलेज प्रशासन की मानें तो कुछ जगहों पर ईट और बोरी देकर खानापूर्ति की गई है। इसके बावजूद छात्रों को परीक्षा केंद्र पहुंचने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के शिवम कुमार झा ने बताया कि परीक्षा के समय छात्रों को परीक्षा केंद्र पहुंचने में दिक्कत हो रही है। इसको लेकर विधायक व अन्य पदाधिकारी को भी इसकी शिकायत की गयी है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में नवगछिया के नव पदस्थापित एसडीओ से भी मिलकर परीक्षा केंद्र तक जाने वाली सड़क को दुरुस्त करवाने की मांग की जाएगी।

इधर महाविद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद नईम उद्दीन ने बताया कि पार्ट वन में लगभग 11 सौ छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं। सड़क पर पानी है कुछ जगहों पर बोरी देकर आने जाने के लिए बनाया गया है। पानी कम होने के बाद ही कुछ किया जा सकता है।