ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों से वसूला जा रहा है एक्सप्रेस ट्रेन का भाड़ा, यात्री हो रहे हैं परेशान

पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों से वसूला जा रहा है एक्सप्रेस ट्रेन का भाड़ा, यात्री हो रहे हैं परेशान
मामला कटिहार बरौनी रेल खंड का
स्टेशन पर पहले से नहीं दी जाती है सही जानकारी

नवगछिया (भागलपुर)। कटिहार बरौनी रेल खंड के बीच चलाई जा रही पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों से एक्सप्रेस ट्रेन का भाड़ा वसूला जा रहा है। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। जबकि यात्रियों को इससे पूर्व कोई सही जानकारी भी नहीं दी जाती है। नवगछिया से पसरहा जाने वाले रेल यात्री अनिल साव ने बताया कि जब मैं पसराहा से नवगछिया आया तो पैसेंजर ट्रेन से उसका भाड़ा 10 रूपए देकर नवगछिया आया था, उसका टिकट भी मेरे पास उपलब्ध है। अब जब नवगछिया से पसराहा जाने के लिए टिकट कटवाया तो टिकट काउंटर पर बिना किसी जानकारी के 30 रूपए काट लिया गया। टिकट पर मेल एक्सप्रेस लिखा हुआ था। काउंटर पर पूछने पर बताया गया कि इस पैसेंजर ट्रेन का यही भाड़ा लगेगा। 
वही नवगछिया से खगड़िया जा रहे रेलयात्री प्रदीप यादव ने बताया कि सुबह में खगड़िया से नवगछिया आने पर पैसेंजर ट्रेन से 20 रुपये का टिकट दिया गया। अब नवगछिया से वापस खगड़िया जाने के लिए 40 रुपये का टिकट काट दिया गया है। जबकि वह भी पैसेंजर ट्रेन है और सभी स्टेशनों पर रुकते हुए जाती है और इसकी कोई जानकारी पहले स्टेशन का टिकट काउंटर पर नहीं दी गई।

पैसेंजर ट्रेन में यात्रा करने पर यात्रियों को दो तरह का भाड़ा चुकाना पड़ रहा है इससे यात्रियों में आक्रोश के साथ-साथ गलतफहमी भी हो रही है। पैसेंजर ट्रेन का अधिक भाड़ा बताने पर यात्री उसे एक्सप्रेस मानकर छोड़ भी दे रहे हैं या फिर बिना टिकट यात्रा करने को मजबूर हो रहे हैं। यात्रियों को इसकी जानकारी ना तो रेलवे स्टेशनों पर मिल रही है ना ही टिकट काटने से पहले उन्हें  बुकिंग काउंटर पर कोई जानकारी दी जा रही है।

बता दे कि बरोनी कटिहार रेल खंड के बीच चार जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है जिसमें से दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन पहले से जारी है दो पैसेंजर ट्रेन का परिचालन बाद में शुरू किया गया है। जिन दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन बाद में शुरू किया गया है, उन ट्रेनों में यात्रियों से यात्रा करने पर मेल एक्सप्रेस का भाड़ा वसूला जा रहा है। जिसका विरोध दैनिक रेल यात्री कर रहे है।

इस मामले में नवगछिया स्टेशन अधीक्षक एनके तिवारी ने बताया कि रेलवे नियम के अनुसार ही यात्रियों से किराया वसूल किया जा रहा है। जो सिस्टम में किराया फीड किया गया है वहीं किराया लिया जा रहा है। जिस पैसेंजर ट्रेन को स्पेशल के तौर पर चलाया जा रहा है उस ट्रेन का एक्सप्रेस का भाड़ा लिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार 03315/03316, 03367/03368 पैसेंजर ट्रेनों में पैसेंजर का भाड़ा लिया जाता है जबकि 05249/05250, 05263/05264 पैसेंजर ट्रेनों में एक्सप्रेस का भाड़ा लिया जाता है।