ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पुलिस हिरासत में बढ़ती मौत के खिलाफ भाकपा माले ने फूंका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला







पुलिस हिरासत में बढ़ती मौत के खिलाफ भाकपा माले ने फूंका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला

 नवगछिया (भागलपुर)। पुलिस हिरासत मे 11 सितंबर को हुई मनोज चौधरी (पासी) की मौत के लिए DM-SP  को जिम्मेदार बनाओ, मनोज चौधरी के मौत के जिम्मेदार सभी पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस कर्मियों को बर्खास्त करो, मृतक मनोज चौधरी की पत्नी को सरकारी नौकरी  और आश्रितों को 50 लाख रुपया मुआवजा दो। इन मांगों को लेकर भाकपा माले ने पुलिस हिरासत मे बढ़ती मौत के खिलाफ खरीक थाना चौक पर बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूका। 

इस अवसर भाकपा माले जिला सचिव बिन्देश्वरी मंडल  ने कहा कि बिहार मे पुलिस हिरासत मे गरीब - दलित की ठंडे दिमाग से हत्या कर रही है। उपर से नीतीश कुमार की सरकार सुशासन का ढोल पीट रही है। कहीं भी गरीब - दलितों की हिरासत मे मौत के लिए DM-SP को जिम्मेदार नहीं बनाया जाता। उन्होने आम जनता सेअपील करते हुए कहा कि इस जुल्म के खिलाफ एकताबध्द आन्दोलन चलाने की जरूरत  है । 
  
कार्यक्रम मे भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुशील भारती, मनोज चौधरी दस वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी,  आसुतोष यादव, सत्यनारायण यादव, सूरज यादव, सुभाष चन्द्र दास, पप्पु चौधरी, सनीता देवी, रीता देवी -मनौज चौधरी की बहन, सीता देवी, जिछो देवी, रूकमनी देवी, सुको देवी,  बौना दास,  राजेश चौधरी  आदि शामिल थे ।