नव-बिहार समाचार, नवगछिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर आज देश भर में चल रहे कोबिड टीकाकरण महाभियान के तहत शुक्रवार को नवगछिया अनुमंडल के 182 केंद्रों पर टीका दिया जायेगा। इसे सफल बनाने के लिए पीएचसी प्रभारियों ने सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से टीका लेने की अपील की। वहीं एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल शुक्रवार को दिन भर टीकाकरण अभियान की मॉनिटरिंग करेंगे। इसे लेकर अनुमंडल कार्यालय में एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है। जहां बीडीओ प्रत्येक दो घंटे पर वैक्सीनेशन से संबंधित रिपोर्ट नियंत्रण कक्ष को देंगे। इस नियंत्रण कक्ष में नारायणपुर के बाल विकास परियोजना के प्रखंड समन्वयक अमरजीत पासवान और स्वच्छता अभियान नवगछिया के प्रखंड समन्वयक सत्यप्रकाश सिंह की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
नवगछिया के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 42 केंद्र
नवगछिया पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरुण कुमार ने बताया कि नवगछिया के 20 शहरी और 22 ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 42 टीकाकरण केंद्र बनाये गये हैं। इस टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए सघनता पूर्वक जनसंपर्क अभियान चलाया गया है। समाज के प्रबुद्ध जनों और शिक्षकों का भी सहयोग लिया गया है। नवगछिया शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 80,000 से अधिक लोगों को अबतक टीका लगाया जा चुका है।