ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

टीएमबीयू की कुलपति ने पीजी हॉस्टल के छात्रों के बीच वितरित की खाद्य सामग्री



भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने डीएसडब्ल्यू प्रो. राम प्रवेश सिंह के साथ शनिवार को स्नातकोत्तर पुरुष छात्रावासों में जाकर बाढ़ के पानी से घिरे अधिवासी छात्रों के बीच खाद्य सामग्री वितरित की। 
कुलपति प्रो. गुप्ता ने कहा कि आपदा के इस संकट की घड़ी में विश्वविद्यालय छात्र-छात्राओं के साथ खड़ा है। उन्हें विश्वविद्यालय द्वारा हरसंभव मदद की जाएगी। विश्वविद्यालय छात्रों के साथ है। 
कुलपति ने स्नातकोत्तर पुरुष छात्रावास संख्या एक, दो, तीन, चार और रिसर्च हॉस्टल में खुद जाकर वहां रह रहे छात्रों को पूड़ी, सब्जी, मिठाई, ब्रेड और पानी उपलब्ध कराया।
पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि शनिवार को दो सौ पैकेट खाद्य सामग्री पीजी हॉस्टल में रह रहे अधिवासी छात्रों के बीच बांटा गया। विश्वविद्यालय की ओर से किये गए इस पहल पर छात्रों में खुशी देखी गई।
उधर डीएसडब्लू डॉ राम प्रवेश सिंह ने कुलपति के निर्देश पर एसएम कॉलेज के छात्रावास में पीजी गर्ल्स हॉस्टल की शिफ्ट की गई छात्राओं को भी खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया।