मधेपुरा। बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना द्वारा न्यू इंडिया@75 कैंपेन हेतु मधेपुरा जिले के चार महाविद्यालयों का चयन किया गया है। इन सभी महाविद्यालयों को एड्स नियंत्रण से संबंधित थीम आवंटित है। सभी महाविद्यालयों में इस थीम पर प्रथम चरण में शाॅर्ट विडियो प्रतियोगिता संपन्न हो चुकी है और तीन-तीन श्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया जा चुका है। यह जानकारी एनएसएस समन्वयक सह न्यू इंडिया के विश्वविद्यालय नोडल पदाधिकारी डाॅ. अभय कुमार ने दी। वे रविवार को ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में प्रीती कुमारी, नीशु कुमारी एवं ऋषभ झा, के. पी काॅलेज, मुरलीगंज में सूरज कुमार, आदिल एवं शाहीन, बीएनएमभी काॅलेज, मधेपुरा में क्रांति कुमारी, पूजा कुमारी एवं हीना और मधेपुरा काॅलेज, मधेपुरा में आर्यन राज, मोनिका कुमारी एवं राम कुमार ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
कैंपेन के जिला नोडल पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर ने बताया कि सभी महाविद्यालय के तीन-तीन चयनित प्रतिभागियों के विडियो का जिला स्तर पर मूल्यांकन किया जाएगा। इनमें से चयनित तीन सर्वश्रेष्ठ विडियो को 24 अगस्त को होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भेजा जाएगा।
उन्होंने बताया कि महाविद्यालय एवं जिला स्तर के साथ-साथ राज्य स्तर पर भी प्रथम तीन प्रतिभागियों को बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। समिति शॉर्ट विडियो भेजने वाले सभी प्रतिभागियों को उनके पते पर प्रमाण-पत्र भी भेजेगी। लेकिन जिन्होंने शाॅर्ट विडियो नहीं दिया है, उनको प्रमाण-पत्र नहीं मिल सकेगा।
बैठक में प्रधानाचार्य डाॅ. के. पी. यादव, सिंडिकेट सदस्य डाॅ. जवाहर पासवान, जिला नोडल पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर, बीएनएमभी काॅलेज, मधेपुरा के नोडल पदाधिकारी डाॅ. नारायण कुमार, के. पी. काॅलेज, मुरलीगंज के नोडल पदाधिकारी डाॅ. अमरेंद्र कुमार, पूर्व कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ. उपेन्द्र प्रसाद यादव, एनसीसी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट गुड्डु कुमार आदि उपस्थित थे।
जिला नोडल पदाधिकारी डाॅ. शेखर ने न्यू इंडिया कैंपेन में प्रेरणादायी मार्गदर्शन हेतु विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डाॅ. आर. के. पी. रमण, प्रति कुलपति प्रोफेसर डाॅ. आभा सिंह एवं कुलसचिव प्रोफेसर डाॅ. मिहिर कुमार ठाकुर के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बीएनएमयू पर विशेष ध्यान देने हेतु बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के प्रति साधुवाद भी व्यक्त किया है और इसके लिए विशेष रूप से परियोजना निदेशक संजय कुमार सिंह (अध्यक्ष), अपर परियोजना निदेशक डाॅ. अभय प्रसाद (उपाध्यक्ष) एवं सहायक निदेशक (युवा) राहुल सिंह (संयोजक) को धन्यवाद दिया है।