ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

एसएम कालेज की छात्राओं के लिए नया ड्रेस कोड जारी, साथ ही कुछ सख्त हिदायत भी

 

भागलपुर। स्थानीय सुंदरवती महिला महाविद्यालय (एसएम कालेज) में इंटर (सत्र : 2021-23) की छात्राओं के लिए नया ड्रेस कोड जारी कर दिया गया है। साथ ही कुछ सख्त हिदायत भी दी गई है। कालेज परिसर के अंदर सेल्फी पर मनाही रहेगी। छात्राओं को बाल को चोटी बांधकर रखना होगा। बाल खुले रखे तो उन्हें इस कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

यह निर्णय भागलपुर के सुंदरवती महिला महाविद्यालय (एसएम कालेज) की कमेटी ने लिया है। नए नियम के मुताबिक, छात्राओं को एक या दो चोटी बनाकर कालेज आना होगा। प्राचार्य डा. रमन सिन्हा ने इसकी सूचना नोटिस बोर्ड पर चस्पा करवा दी है। इसके अलावा भी कई अन्य निर्देश जारी किए गए हैं।

हालांकि यह मामला कालेज के ड्रेस कोड से जुड़ा हुआ है। एसएम कालेज में इंटर के तीनों संकाय आर्टस, कामर्स और साइंस में करीब 15 सौ छात्राएं नामांकित होती हैं। हाल ही में प्राचार्य ने कालेज का ड्रेस कोड तय करने के लिए कमेटी का गठन किया था। कमेटी ने नए सत्र में रायल ब्लू कुर्ती, सफेद सलवार, सफेद दुपट्टा, सफेद मौजा, काला जूता, दो या एक चोटी एवं ठंड के दिनों में रायल ब्लू ब्लेजर और कार्डिगन पहनना अनिवार्य कर दिया है। निर्देश में कहा गया है कि बिना ड्रेस कोड के प्रवेश वर्जित रहेगा।

एसएम कॉलेज भागलपुर का एक प्रतिष्ठित काॅलेज है। यहां सिर्फ छात्राएं पढ़तीं हैं। छात्राओं के लिए यहां नामांकन लेना गौरव की बात होती है। यहां की पढ़ाई बेहतर मानी जाती है। साथ ही विश्वविद्यालय के अधिकारी यहां लगातार निगरानी करते रहते हैं। यहां कॉलेज गंगा तट के पास स्थित है। कॉलेज मार्ग पर कोई अप्रिय घटना नहीं हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करके रखते हैं।