ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सरकारी बैंक कर्मियों के लिए अब 35 हजार तक फैमिली पेंशन का लाभ



 इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार ने सरकारी बैंकों के मृत कर्मियों के परिवार को मिलने वाली पेंशन (फैमिली पेंशन) बढ़ाने का फैसला किया है. अब परिवार को बैंक कर्मी के निधन की स्थिति में उसके आखिरी वेतन के 30 फीसदी के बराबर पेंशन मिलेगी. यह फैसला लागू होने के बाद फैमिली पेंशन 30,000 से 35,000 रुपये तक हो जायेगी. अभी इसके लिए अधिकतम सीमा 9,284 रुपये तय है. बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी वित्तीय सेवा विभाग के सचिव देबाशीष पांडा ने दी वित्त मंत्री दो दिन के मुंबई दौरे पर हैं. उन्होंने सरकारी बैंकों के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की.

पांडा ने यह भी बताया कि केंद्र सरकार ने सरकारी बैंकों के कर्मियों के पेंशन फंड में योगदान बढ़ाने का फैसला लिया है. नयी पेंशन योजना (एनपीएस) के तहत अभी बैंक कर्मियों के पेंशन फंड में 10 फीसदी योगदान कर्मचारी करते हैं, जबकि 10 फीसदी बैंक यानी नियोक्ता करते हैं. अब बैंकों की तरफ से होनेवाले योगदान को बढ़ा कर 14 फीसदी करने का फैसला किया गया है.