ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया: मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में मनायी गयी संस्थापक मदन बाबू और अहल्या जी की पुण्यतिथि


नव-बिहार समाचार, नवगछिया। स्थानीय मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में शनिवार को महाविद्यालय के संस्थापक सह पूर्व राज्य मंत्री मदन प्रसाद सिंह एवं संस्थापिका सह पूर्व प्रधानाचार्य डॉ अहल्या सिंह की 15 वीं पुण्यतिथि शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मनाई गई। महाविद्यालय में आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ कुमारी सुदामा यादव ने किया।   

इस दौरान महाविद्यालय परिसर स्थित स्मारक में स्थापित प्रतिमा पर सभी शिक्षकों ने पुष्पांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्या डॉ कुमारी सुदामा यादव ने कहा कि मदन बाबू एवं अहल्या जी ने जो नारी शिक्षा का अलख जलाया है वह दीपक की तरह आज भी प्रज्वलित हो रहा है।

गंगा एवं कोसी नदी के बीच स्थित नवगछिया में अवस्थित यह महाविद्यालय खगड़िया से कटिहार के बीच का एक मात्र महिला कॉलेज है। नवगछिया में महिला कॉलेज की स्थापना होने से आज दियारा की बेटियां उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही है। शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्य को नवगछिया वासी हमेशा याद रखेंगे। मौके पर प्रो बिंदेश्वरी सिंह, डॉ सुशील मंडल, प्रो. विभांशु मंडल, प्रो अशोक कुमार झा, कलाधर मंडल, मृत्युंजय कुमार सिंह, अर्जुन मंडल, अवधेश मंडल, श्याम किशोर शर्मा, दिवाकर पांडे एवं कार्यक्रम संचालक अरुण कुमार सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी भी उपस्थित थे।