ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया बाजार में 20,805 लॉटरी टिकट के साथ 3 धंधेबाज गिरफ्तार



नव-बिहार समाचार, नवगछिया। पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब नवगछिया पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध लॉटरी के कारोबार में शामिल 3 धंधेबाज को 20 हज़ार 805 पीस नागालैंड स्टेट लॉटरी का टिकट जिसका मूल्य 1 लाख 95 हज़ार तीन सौ तीस रुपया है, के साथ गिरफ्तार कर लिया। 
 नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि गुरुवार की रात्रि गुप्त सूचना मिली थी कि नवगछिया अनुमण्डल अंतर्गत हड़िया पट्टी में स्व नारायण दास के पुत्र शंकर लाल सर्राफ के घर में अवैध लॉटरी टिकट का कारोबार हो रहा है। नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण के नेतृत्व में सूचना के सत्यापन हेतु छापेमारी टीम का गठन किया।
जहाँ गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हड़िया पट्टी स्थित शंकरलाल सर्राफ के घर पर छापा मार कर घर की तलाशी ली गई। इस दौरान 3 लॉटरी धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया। जिसमे नवगछिया थाना अंतर्गत हड़िया पट्टी निवासी स्व नारायण दास सर्राफ के पुत्र शंकर लाल सर्राफ, नवगछिया थाना अन्तर्गत नौनिया पट्टी निवासी दौरिक प्रसाद महतो के पुत्र कमलेश्वरी महतो, नवगछिया थाना अंतर्गत गरीबदास ठाकुरबाड़ी रोड निवासी स्व पुरुषोत्तम लाल चिरानिया के पुत्र राजेश कुमार चिरानिया को 6 हज़ार 920 रुपये की नगद राशि, 20,805 पीस नागालैंड स्टेट लॉटरी का टिकट जिसका कीमत 1 लाख 95 हज़ार 330 रुपया, 1 मोबाइल फ़ोन एवं 1 कैलकुलेटर के साथ गिरफ्तार किया गया।

इस मामले को लेकर नवगछिया थाना में नवगछिया थाना कांड सं०-287 / 21, धारा 188 / 420 / 34 भा०द०वि० एवं 07 लॉटरी रेगुलेटिंग एक्ट दर्ज किया गया है। एसपी ने बताया कि इस छापेमारी के दौरान नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण, सहायक अवर निरीक्षक विश्वासनाथ यादव, नवगछिया ससस्त्र बल एवं डीआईयू की टीम शामिल थे।