कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद भागलपुर सदर अस्पताल में आयुर्वेद व होम्योपैथ के बढ़ रहे हैं मरीज
भागलपुर। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद
स्थानीय सदर अस्पताल के देसी चिकित्सालय में आयुर्वेदिक व होमियोपैथिक चिकित्सा के लिए मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। देसी चिकित्सालय में बुधवार को करीब 170 मरीजों का इलाज किया गया और उन्हें दवा भी दी गयी। आयुर्वेदिक व होमियोपैथिक चिकित्सा के लिए एक-एक काउंटर बनाये गये हैं। देसी चिकित्सा के लिए वैसे मरीज इलाज कराने आ रहे हैं, जो पुरानी बीमारी से पीड़ित हैं और एलोपैथिक दवाओं का वर्षों से सेवन कर रहे हैं।
मौके पर थायराइड की मरीज विनीता कुमारी ने बताया कि लगातार अंग्रेजी दवा खाने से इसके साइड इफेक्ट दिखने लगे हैं। अब होमियोपैथिक चिकित्सा का सहारा लिया है। डॉक्टरों ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद धीरे-धीरे यहां मरीजों की संख्या बढ़ रही है। पहले 20 से 25 मरीज ही देसी चिकित्सालय में रोजाना आते थे। इस समय औसतन 160 से 200 मरीज इलाज कराने आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद चर्म, हड्डी, साइनस, पेट, नेत्र समेत अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों का भी भरोसा बढ़ रहा है।