नव-बिहार समाचार, नवगछिया। लोक जनशक्ति पार्टी में फूट के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व राम विलास पासवान के बेटे साांसद चिराग पासवान आशीर्वाद यात्रा के जरिए जनसमर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे है. पशुपति कुमार पारस के बगावत के बाद चिराग पासवान आशीर्वाद यात्रा के जरिए लोगों के बीच अपना पक्ष रखने की कोशिश कर रहे हैं. आशीर्वाद यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत जमुई सांसद चिराग पासवान ने कटिहार से करने के लिए पटना से कटिहार जाने के दौरान बड़े काफिले के साथ नवगछिया पहुंचे चिराग पासवान का कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया, और उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया. इस दौरान लोजपा के प्रदेश प्रवक्ता संगीता तिवारी के नेतृत्व में महिलाओं ने आरती उतारी और टीका भी लगाया. इस दौरान चिराग पासवान ने इशारों इशारों में ही बिहार में जल्द सत्ता परिवर्तन की बात भी कर डाली.