नव-बिहार समाचार, भागलपुर। प्रमंडलीय आयुक्त प्रेम सिंह मीणा द्वारा शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भागलपुर एवम मुंगेर प्रमंडल से संबंधित जिलों में बकरीद के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु की गई तैयारियो, मद्य निषेध अभियान अंतर्गत शराब विनष्टीकरण एवम जब्त किए गए वाहनों की नीलामी की वर्तमान स्थिति, कब्रिस्तान घेराबंदी की अद्यतन स्थिति, भूमि विवाद संबंधी मामलो के निष्पादन की अद्यतन स्थिति के संदर्भ में विस्तृत समीक्षा की गई एवं उपयुक्त दिशा निर्देश दिए गए।
बकरीद पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था के समुचित संधारण के दृष्टिकोण से संबंधित सभी जिलों को सभी स्तरों पर शांति समिति की बैठक अविलंब आयोजित करने, संवेदनशील स्थलो की पहचान एवम तदनुसार पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, सोशल मीडिया का सतत अनुश्रवण, असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कारवाई में तेज़ी लाने एवम पर्व आयोजन क्रम में COVID:19 संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियों के सुनिश्चित अनुपालन हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया।
इस दौरान बकरीद के अवसर पर विधि व्यवस्था के समुचित संधारण हेतु की गई तैयारी समीक्षा क्रम में जिलाधिकारी भागलपुर ने बताया की अनुमंडल एवं थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक का आयोजन कर लिया गया है, संवेदनशील स्थानों की पहचान की जा चुकी है। चिन्हित स्थलो पर पर्याप्त संख्या में स्टेटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति हेतु आवश्यक कारवाई की जा रही है। समीक्षा क्रम में निरोधात्मक कारवाई में और तेज़ी लाने का निर्देश दिया गया।
मद्य निषेध अभियान के तहत निर्धारित कार्यों यथा जब्त किए गए वाहनो की नीलामी एवं शराब विनष्टीकरण कार्य की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा क्रम में शेष बचे कार्य को अविलंब पूर्ण करने एवम उक्त निर्धारित कार्यों के सम्यक निष्पादन के उद्देश्य से तत्संबंधी प्रस्ताव ससमय भेजने का निर्देश दिया गया। भूमि विवाद संबंधी मामलो की समीक्षा क्रम में प्रमंडलीय आयुक्त महोदय ने अनिष्पादित मामलो को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया। विस्तृत समीक्षा क्रम में भागलपुर में भूमि विवाद संबंधी कुल 1198 मामलो में से 880 मामले एवं बांका में 1323 में से 1006 मामले निष्पादित पाए गए। प्रमंडलीय आयुक्त महोदय द्वारा कब्रिस्तान घेराबंदी की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा क्रम में शेष योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।