नव-बिहार समाचार, नवगछिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया के विस्तार केंद्र रंगरा में एक बैठक कर संगठिनक इकाई का गठन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अभाविप के जिला संयोजक पंकज यादव एवं स्टूडेंट फोर सेवा के जिला संयोजक अनुज चौरसिया मौजूद थे।
बैठक में अनुराग कुमार आर्य को प्रखंड संयोजक, बेचन और गौरव को सह संयोजक, श्रवण, सूरज और ऋषि को विशेष आमंत्रित सदस्य, बमबम को खेल प्रमुख, सूजीत को कला मंच प्रमुख, स्नेहा को छात्रा प्रमुख, रूपेश कुमार, गौरव कुमार एवं रूपेश कुमार शर्मा को कार्यकरिणी सदस्य बनाया गया है। बैठक में प्रियतोष कुमार सिंह एवं पवन कुमार आदि कार्यकर्ता शामिल हुए थे।