ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

एसडीपीओ दिलीप कुमार ने थानाध्यक्षों को दिया सख्त निर्देश- फरार अपराधियों को जल्द से जल्द करें गिरफ्तार


नव-बिहार समाचार, नवगछिया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने रविवार को मासिक अपराध नियंत्रण बैठक कर सभी थानाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि अपराध नियंत्रण के लिए आपके संबंधित क्षेत्र में जो भी अपराधी फरार हैं, उसकी गिरफ्तारी जल्द से जल्द कर लें। इसके लिये सभी थानाध्यक्ष एक रणनीति के तहत कार्य करें और जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। 
शराब बंदी पर भी एसडीपीओ काफी सख्त दिखे। एसडीपीओ ने कहा कि शराब बंदी के प्रति पुलिस काफी सजग है। जिसे लेकर लगातार शराब के धंधे से जुड़े लोगों और पीने पिलाने के शौकीन लोगों को पुलिस सलाखों के पीछे भेज रही है। उन्होंने कहा कि पूर्णतः शराब बंदी के लिये उन्होंने नवगछिया के रास्ते दूसरे जिले में जाने वाले शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिये एक अचूक रणनीति के तहत थानाध्यक्षों को कार्य करने का निर्देश दिया गया है।

 एसडीपीओ ने आम लोगों से भी अपील करते हुए कहा है कि जहां भी शराब खरीद बिक्री की सूचना मिले तो पुलिस को तुरंत सूचना दें। ऐसे लोगों का नाम गुप्त रखा जयेगा। एसडीपीओ ने सभी पुलिस कर्मियों को सघन गश्त करने, कांडों के निष्पादन में तेजी लाने और आम लोगों के साथ दोस्ताना व्यवहार करने का निर्देश दिया है। इस अपराध नियंत्रण बैठक में सभी थानाध्यक्षों के साथ वरीय पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे।