नव-बिहार समाचार। एसडीआरएफ भागलपुर टीम के कम्पनी कमांडर इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा के नेतृत्व में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा भागलपुर के स्वयंसेवक बृहस्पतिवार को नव स्थापित जिला स्कूल खिरनी घाट एसडीआरएफ कैंपस में आकर के बाढ़ से रेसक्यू राहत बचाव का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
मौके पर इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा ने मुख्य रूप से बाढ़, ठनका और सर्पदंश के बारे में जानकारी बचने और बचाने का उपाय बताएं। उन्होंने विशेष रूप से बल दे कर के बाढ़ के दौरान ठनका, और उससे ज्यादा महत्वपूर्ण सर्पदंश के बारे में बताया कि किसी को यदि सर्पदंश कर देता है तो उसे तुरंत हॉस्पिटल ले करके जाएं। झाड़-फूंक ओझा गुनी के चक्कर में ना पड़े, और एंटी वेनम का इंजेक्शन लगाएं।
भारत में सर्प की प्रजातियां 550 हैं जिसमें जहरीले सर्प 10 ही होते हैं। जिनमें दो वाटर वाईपर, दो वृक्ष वाईपर जमीनी इलाके में जहरीले सर्प 6 होते हैं लेकिन उन्होंने यह भी बताया कि हम लोग सर्प के मामले में विशेषज्ञ नहीं होते हैं इसीलिए सभी सब की प्रजातियां को जहरीले ही समझ करके चलना चाहिए।
इंस्पेक्टर ओझा ने बतलाया की बरसात जोर से हो रही है कोसी, गंगा, बागमती, गंडक नदी उफान पर हैं अभी से ही ऊंचे स्थान का चयनित कर ले, जो बाढ़ इलाके में है, बाढ़ आने पर डूबे हुए चंपा कल का पानी ना पिए। पानी उबालकर के पिए। गर्भवती महिलाएं, दिव्यांगजन, बच्चों का विशेष करके ख्याल रखें। सहयोगी कार्मिक एसडीआरएफ के एसआई यादव लाल शर्मा, रामगोविंद साह, अखिलेश शर्मा, मिथिलेश कुमार, विकास पाल, ज्ञान सागर, इत्यादि।