ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया: राष्ट्रीय लोक अदालत का 10 जुलाई को होगा आयोजन


नवगछिया (नव-बिहार समाचार): राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार 10 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है । इसके सफल आयोजन हेतु आज 28 जून को श्री अमिताभ चौधरी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, अनुमंडल विधिक सेवा समिति, नवगछिया की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।य जिसमें विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि, बिजली विभाग, श्रम विभाग, बीएसएनएल के प्रतिनिधि ने भाग लिया। 

इस बैठक में यह निर्देश दिया गया कि अधिक से अधिक मामलों का समझौता के आधार पर निष्पादन कराने का प्रयास किया जाय ताकि जरूरत मंदो को न्याय मिल सके। उक्त लोक अदालत में समझौता योग्य वादों का ही निपटारा किया जाता है। साथ ही उपस्थित प्रतिनिधि से अपने अपने स्तर से भी लोगों को जागरूक करने का प्रयास करने की सलाह दी गई। सभी प्रतिनिधियों द्वारा बैठक में दिए गए निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया गया एवं उक्त लोक अदालत के सफलता हेतु उचित कदम उठाने की बात कही गई है। श्री कुमार पंकज, सचिव, अनुमंडल विधिक सेवा समिति, नवगछिया द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक का समापन हुआ। इसके पूर्व उक्त लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों में लंबित समझौता योग्य वादों के निष्पादन हेतु सभी न्यायाधीशगण के साथ अध्यक्ष, एस एल एस सी, नवगछिया द्वारा बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें उक्त लोक अदालत में समझौता योग्य वादों के निष्पादन हेतु समीक्षा की गई। उपरोक्त सभी बैठक सौहार्द्धपुर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।