मामला हाई मास्ट लाइट के खराबी का
On Jul 24, 2019

राजेश कानोडिया की रिपोर्ट
नवगछिया: पुलिस जिला नवगछिया के परवत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत विक्रमशिला सेतु के उत्तर पार स्थित जहान्वी चौक पर लगा हाई मास्ट लाइट
लगभग 1 वर्ष से खराब पड़ा है। जिसके कारण आम लोगों के साथ साथ स्थानीय लोगों और राहगीरों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
जिसे लेकर बिजली विभाग के एसडीओ से वार्ता हुई उसका कहना है हमारे चार्ज में नहीं है पुल निर्माण निगम भागलपुर के के चार्ज में पड़ता है फिर पुल निगम के कार्यपालक अभियंता से वार्ता हुई उन्होंने सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं। जहान्वी चौक से जहान्वी गंगा घाट में रविवार से सोमवार तक दसों हजार कमरिया की भीड़ होती है अंधेरा रहने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
गंगोत्री जागरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन कुमार ने कहा है कि यदि 1 सप्ताह के अंदर इस हाई मास्ट लाइट में बल्ब नहीं जला तो जहानवीं चौक पर चक्का जाम किया जाएगा।