ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

स्नेहा की संदिग्घ मौत और पुलिसिया गोरखधंधे के खिलाफ प्रतिवाद मार्च

नरेश आनंद, संग्रामपुर (मुंगेर)। एसयूसीआई कम्युनिस्ट द्वारा मुंगेर की बहादुर बेटी आरक्षी स्नेहा कुमारी की संदिग्ध मौत एवं पुलिस विभाग में चल रहे गोरखधंधे के खिलाफ प्रतिवाद मार्च निकाला गया। जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता व ग्रामीण हाथों में तख्ती लिए शामिल थे। उस पर अंकित नारों के साथ स्नेहा कांड की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच करो, स्नेहा कांड की लीपापोती करने वाले पुलिस पदाधिकारी को बर्खास्त करो, स्नेहा के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए जनआंदोलन तेज करो, स्नेहा का डीएनए जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट परिजनों को उपलब्ध कराओ, स्नेहा कांड में ग्रामीणों पर पुलिसिया दमन के खिलाफ जन आंदोलन तेज करो, स्नेहा कांड की लीपापोती करने वाली मुंगेर वह सिवान एसपी मुर्दाबाद आदि नारे लगा रहे थे।
यह प्रतिवाद मार्च चौक पर आकर सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता प्रखंड सचिव कॉमरेड रणजीतराम कर रहे थे। मौके पर मौजूद जिला सचिव कामरेड कृष्णदेव शाह ने कहा कि आरक्षी  स्नेहा की संदिग्ध मौत राज्य सरकार के मुंह पर करारा तमाचा है। इसकी निष्पक्ष सीबीआई जांच कर सफेदपोश व पदाधिकारियों को दंडित करना चाहिए। इंसाफ दिलाने सड़क पर उतरे जमुई लोकसभा प्रत्याशी पंकज कुमार दास एवं सुधीर यादव, उत्तम दास, नारायण यादव, गंगा मंडल, भरत मंडल, पप्पू मंडल, कामेश्वर रंजन, संतोष दास आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।