ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

स्वामी आगमानंद पहुंचे शिवशक्ति योगपीठ

नवगछिया (भागलपुर)।

श्रीशिवशक्ति योगपीठ के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज कई महीनों के प्रवास के बाद वैशाख की अमावस्या के मौके पर शनिवार को नवगछिया स्थित श्रीशिवशक्ति योगपीठ आश्रम पधारे। स्वामी जी के पधारते ही उनके अनुयायियों और श्रद्धालुओं को सूचना मिलते ही आश्रम पहुंच कर उनसे आशीर्वाद लेने वालों का तांता लग गया। इस दौरान आश्रम पहुंचे सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद के साथ साथ उन्होंने विशेष प्रसाद भी बांटा।

बताते चलें कि इस बीच परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज शिष्यों द्वारा गाजियाबाद और दिल्ली में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान स्वामी जी का जन्मोत्सव भी दिल्ली में ही मनाया गया था। उसके बाद पहली बार वे वापस लौट कर आश्रम पहुंचे थे।