ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जेईई मेन परीक्षा में बिहारी छात्रों ने लहराया परचम, एनटीए स्कोर में मेरी बाजी


मानव संसाधन विभाग की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से शनिवार 19 जनवरी को JEE-Main परीक्षा का परसेंटाइल जारी किया गया। एनटीए की ओर से जारी किए गए परसेंटाइल में बिहार के कई छात्रों ने बाजी मारी है। बिहारी छात्रों ने जेईई मेन परीक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया है। गया के अभिषेक कुमार टॉपर बने हैं। जिसे 99.9771 परसेंटाइल मिला है। वही बुद्धा कॉलोनी की आकृति को 99.973 परसेंटाइल मिला है।

टॉप परफॉर्मर्स में रेगुलर क्लास रुम प्रोग्राम से पवन कुमार ने 99.965 और आदित्या सिंहा ने 99.887 परसेंटाईल एनटीए स्कोर प्राप्त किया है।

संस्थान के निदेशक आनंद कुमार जयसवाल ने बताया कि अब तक की गणना के अनुसार पटना सेंटर के रेगुलर क्लासरुम प्रोग्राम  से 35 छात्रों ने 99 परसेंटाईल से अधिक एनटीए स्कोर प्राप्त किया है। 

टॉप परफॉर्मर्स

अभिषेक कुमार ने 99.9771,
आकृति कुमारी ने 99.973,
पवन कुमार ने 99.965,
आदित्या सिंहा ने 99.887,
मयंक कुमार ने 99.879,
आदित्या पीयूष ने 99.867,
कन्हैया कुमार ने 99.84,
अभिषेक प्रताप सिंह ने 99.793,
अभिषेक कुमार ने 99.757,
इंद्रजीत कुमार ने 99.688 एवं
संकल्प कुमार ने 99.645
हर्ष केड़िया ने 99.42
अमित कुमार को 99.02
परसेंटाईल एनटीए स्कोर प्राप्त किया है।