ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

छठ पूजा पर रेल और बिजली विभाग हुआ अलर्ट

नवगछिया (भागलपुर)/ संवाददाता। लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा के मौके पर नवगछिया में रेल और बिजली विभाग ने पूरी तरह से अलर्ट रहने की बात कही है। इस दौरान इन दोनों विभाग द्वारा सुरक्षात्मक उपाय भी किये जा रहे हैं।
पूर्व मध्य रेल के नवगछिया स्टेशन अधीक्षक एनके तिवारी ने बताया कि छठ पूजा के मौके पर रेलों का परिचालन सुरक्षात्मक रूप से किया जायेगा। इस दौरान पूर्वी केबिन के समीप से लेकर नवगछिया स्टेशन तक 13 नवम्बर को अपराह्न 1 बजे से संध्या 6 बजे तक और 14 नवंबर को सुबह 3 बजे से 9 बजे तक सभी अप और डाउन ट्रेनों का परिचालन सुरक्षात्मक तरीके से कॉशन पर किया जाएगा।

वहीं बिजली विभाग के कनीय अभियंता नवगछिया शहरी प्रशांत निधि ने बताया है कि छठ पर्व के अवसर पर 13 नवबंर को 2 बजे दिन से रात 8 बजे तक और 14 नवंबर को सुबह 4 बजे से 8 बजे तक निर्बाध और दुर्घटना रहित विद्युत आपूर्ति हेतु सभी छठ घाटों पर मानवबल की तैनाती रहेगी। किसी भी प्रकार की जानकारी फ्यूज कॉल सेंटर नंबर 7033095835 या 7541814813 पर दी जा सकती है।