ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

छठ पूजा को लेकर नगर पंचायत ने बनवाया कृत्रिम घाट


नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा के मौके पर इस साल पहली बार नगर पंचायत नवगछिया द्वारा स्थानीय श्रीगोपाल गौशाला परिसर में काफी बड़ा कृत्रिम घाट का निर्माण कराया गया है। 

नगर पंचायत नवगछिया के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव तथा कार्यपालक पदाधिकारी एसके वर्मा ने मौके पर बताया कि श्रीगोपाल गौशाला परिसर में पीछे की तरफ दो रो में बनाये गए इस कृत्रिम घाट पर रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी।  साथ ही महिलाओं के लिए कपड़े बदलने के लिए भी समुचित व्यवस्था की जा रही है। जहां शुद्ध पेयजल भी उपलब्ध रहेगा।

मौके पर इन्होंने यह भी बताया कि अब तक जो श्रीगोपाल गौशाला के पोखर में जो छठ पूजा मनायी जाती रही है। वहां इस साल छठ पूजा नहीं मनायी जायेगी। वहां से ज्यादा सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से यहां व्यवस्था की गई है। जहां छठ व्रतियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिये।