ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पटना पुलिस लाइन मामले में हुई बड़ी कार्रवाई, 175 पुलिस कर्मी किये गए बर्खास्त, 23 निलंबित और 93 का तबादला

पटना : पटना पुलिस लाइन में हुए बवाल मामले में आज तक की सबसे बड़ी कार्रवाई हुई है. डेंगू से हुई एक ट्रेनी महिला सिपाही सविता कुमारी पाठक की मौत के बाद मचे बवाल में पुलिस ने बहुत सख्त एक्शन लिया है. इस मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए पुलिस मुख्यालय ने 175 पुलिस कर्मियों को बर्खास्त कर दिया है. बर्खास्त कर दिए गए पुलिसकर्मियों में 167 नए और 8 पुराने सिपाही शामिल हैं. वहीं 93 पुलिसकर्मी का तबादला कर दिया गया है. इस मामले में 23 पुलिसकर्मियों को निलंबित भी कर दिया गया है. बता दें कि इस मामले की जांच जोनल आईजी नैयर हसनैन खां कर रहे थे.

बता दें कि एक महिला सिपाही की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद पुलिसकर्मी उग्र हो गए थे. इनलोगों ने जबरदस्त बवाल मचा दिया था. इस घटनाक्रम में सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, सार्जेंट मेजर तक की बेरहमी से पिटाई कर डाली थी. जिसके बाद मौके पर पटना के टॉप पुलिस अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराने की कोशिश की थी. बाद में CCTV फुटेज के आधार पर कड़ी कार्रवाई की गई है.