नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA), नवगछिया/भागलपुर : सुप्रीम कोर्ट के ताजे फैसले के तहत एसी/एसटी एक्ट में संशोधन किए जाने के विरोध में सोमवार 2 अप्रैल को
भारत बंद की सफलता को लेकर रविवार की शाम राजनीति दलों और संगठनों द्वारा बैठक कर बंद को सफल बनाने का आह्वान किया गया। सभी से दुकान और प्रतिष्ठान बंद कर बंद को सफल बनाने की अपील की गयी। इधर, बंद को लेकर जिला प्रशासन के अलावा जीआरपी और आरपीएफ भी पूरी तरह अलर्ट है। भागलपुर, नाथनगर, सुल्तानगंज और अकबरनगर स्टेशनों पर जवानों को भेजा तैनात किया है। नवगछिया में भी 23 जगहों पर दंडाधिकारियों के साथ साथ पुलिस पदाधिकारी इत्यादि की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है।
जन अधिकार युवा परिषद प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि जाप सूबे के सभी जिले भर सड़कों पर उतरकर पार्टी के बैनर और झंडा लेकर आंदोलन को पुरजोर समर्थन करेगा। स्कूल प्राइवेट स्कूल बस और ऑटो रिक्शा बाजार प्रतिष्ठान बंद कराया जाएगा। वहीं, नागरिक विकास समिति की ओर से बंद को सफल बनाने की अपील की गई। समिति के अध्यक्ष रिजवान खान ने कहा कि बंद को पूरी तरह सफल किया जाएगा। इधर, झुग्गी झोपड़ी संघर्ष समिति के संयोजक प्रकाश पासवान की अध्यक्षता में बैठक हुई। भाकपा माले के नगर प्रभारी मुकेश मुक्त ने बंद का समर्थन किया है और लोगों से इस बिल का विरोध करने का आह्वान किया है। ऐक्टू के राज्य सचिव सुभाष कुमार ने बंद को पूरी तरह सफल बनाने के लिए समर्थन किया है।
वहीं नवगछिया पुलिस जिला क्षेत्र के सभी प्रमुख चौक चौराहे और स्टेशनों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है।