नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA) भागलपुर/पटना : नाथनगर (भागलपुर) विवाद के मुख्य आरोपी रहे केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के पुत्र व भाजपा नेता अर्जित शाश्वत चौबे ने शनिवार की देर रात पटना स्थित महावीर मंदिर के पास अपने समर्थकों की मौजूदगी में पटना पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इससे पहले शनिवार को भागलपुर की अदालत ने अर्जित की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
आत्मसमर्पण के दौरान अर्जित ने मीडिया से कहा कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया, उन्हें इस मामले में फंसाया गया है। नाथनगर उपद्रव मामले का ठीकरा उन्होंने भागलपुर पुलिस के मत्थे फोड़ा और भागलपुर विधायक पर भी निशाना साधा। आत्मसमर्पण करने के बाद उन्हें गांधी मैदान थाना ले जाया गया जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं भागलपुर पुलिस के दो इंस्पेक्टर भी पटना पहुंच चुके हैं।
अर्जित चौबे के सरेंडर की सूचना मिलते ही पटना स्थित महावीर मंदिर के पास एएसपी राकेश दुबे, डीएसपी कोतवाली डॉ. शिब्ली नोमानी, टाउन डीएसपी एसए हाशमी के साथ चार थानों की पुलिस फोर्स पहुंच गई। रात सवा बारह बजे के बाद अर्जित शाश्वत चौबे अपने समर्थकों के साथ महावीर मंदिर परिसर पहुंचे और समर्पण कर दिया।
वहीं इससे पहले भागलपुर में प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमुद रंजन सिंह की अदालत में शनिवार को अर्जित शाश्वत चौबे समेत नौ आरोपितों की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी। विदित हो कि 17 मार्च को नववर्ष के जुलूस में विवाद के बाद चंपानगर में दो पक्षों के बीच झड़प हो गई थी।