नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA), भागलपुर। विक्रम संवत के नववर्ष 2075 के शुभारंभ पर नवगछिया सहित पूरे भागलपुर जिले का माहौल
पूरी तरह से भक्तिमय हो गया। आज चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के मौके पर सुबह से नवगछिया स्थित बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी में जहां नवाह परायण पाठ प्रारम्भ किया गया। वहीं पंचमुखी बालाजी धाम नवादा में भी रामचरितमानस पाठ प्रारम्भ किया गया। इधर दर्जनों चैती दुर्गा स्थान में कलश स्थापना के साथ माता दुर्गा की आराधना प्रारम्भ हुई। इसके अलावा हजारों घरों में भी देवी पूजन प्रारम्भ हुआ।