नव-बिहार न्यूज एजेंसी, भागलपुर : जेपी कॉलेज नारायणपुर में इंडियन केमिकल सोसाइटी कोलकाता द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार रविवार को सम्पन्न हुआ। समिनार में ग्रीन केमेस्ट्री एवं ससटेनेबल पर वैज्ञानिकों ने चर्चा की। रविवार को तृतीय वैज्ञानिक सत्र में चंडीगढ़ के प्रो आसित चक्रवर्ती जल जैसे घोलक एवं औषधि पर विस्तार से जानकारी दी।
इंडियन केमिकल सोसायटी जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रो चितरंजन सिन्हा ने सल्फोनोमाइड औषधि पर ग्रीन केमेस्ट्री की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। डॉ. उमाकांत झा ने लेड मैम मेटोरियल से नैनोरसायन की उपयोगिता पर व्याख्यान दिया। प्रो डीसी मुख्जी ने बताया कि रेडियम पर पूरे मानव समाज का अधिकार है। बिहार कृषि विवि सबौर के वैज्ञानिक रविशंकर सिंह ने फसल के अधिकतम उत्पादन पर किये गये अनुसंधान के बारे में बताया।
मलेरियारोधी दवा पर कृषि विवि सबौर के वैज्ञानिक धर्मशील ठाकुर एवं डॉ श्वेता सिन्हा ने भी ट्रांसजेनिक क्रास के उत्पादन पर प्रकाश डाला। सेमिनार में डॉ उत्तम धोराई, शोध छात्र श्वेता सुभांगी, निशी कुमारी,डॉ अशोक कुमार झा ने भी चर्चा की। सेमिनार में जेपी कॉलेज के प्राचार्य सहित डॉ राजवंश यादव,डॉ राजकिशोर महतो,डॉ जालेश्वर सिंह,प्रो कृति गुप्ता, प्रो रतिका गौतम व कर्मी धीरेन्द्र झा आदि मौजूद थे।